मुजफ्फरपुर:बिहार में शराबबंदी के बावजूद नेताओं और जन प्रतिनिधियों के जश्न और मौज मस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. बिहार में अबतक कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें कही नेताजी या जन प्रतिनिधि शराब के नशे में हर्ष फायरिंग करते नजर आए हैं. तो कही, ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ ठुमके लगाते दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें:-मुजफ्फरपुर में होटल से 2 शव मिलने का मामला, CCTV से मिले पुलिस को अहम सुराग
इन दिनों जिले में एक ऐसा ही वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें बीजेपी से जुड़े एक नेता वायरल वीडियो में शराब की मस्ती में पार्टी में सरेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. नेताजी ने पार्टी में महज कुछ सेकंड के अंदर ही 5 राउंड फायरिंग की. बर्थडे पार्टी की भीड़ में हर्ष फायरिंग करते नेताजी को यह भी चिंता नहीं थी कि फायरिंग के दौरान किसी को गोली लग सकती है.