बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बर्थडे पार्टी में शराब के नशे में BJP नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर के कांटी में बर्थडे पार्टी में शराब के नशे में बीजेपी नेता ने की हर्ष फायरिंग. वीडियो वायरल.....

Drunk BJP leader in Muzaffarpur
Drunk BJP leader in Muzaffarpur

By

Published : Feb 11, 2021, 10:44 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार में शराबबंदी के बावजूद नेताओं और जन प्रतिनिधियों के जश्न और मौज मस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. बिहार में अबतक कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें कही नेताजी या जन प्रतिनिधि शराब के नशे में हर्ष फायरिंग करते नजर आए हैं. तो कही, ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ ठुमके लगाते दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें:-मुजफ्फरपुर में होटल से 2 शव मिलने का मामला, CCTV से मिले पुलिस को अहम सुराग

इन दिनों जिले में एक ऐसा ही वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें बीजेपी से जुड़े एक नेता वायरल वीडियो में शराब की मस्ती में पार्टी में सरेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. नेताजी ने पार्टी में महज कुछ सेकंड के अंदर ही 5 राउंड फायरिंग की. बर्थडे पार्टी की भीड़ में हर्ष फायरिंग करते नेताजी को यह भी चिंता नहीं थी कि फायरिंग के दौरान किसी को गोली लग सकती है.

फायरिंग करते नेताजी

ये भी पढ़ें:-बोले CM नीतीश- बिहार से संबंधित मुद्दों पर PM से हुई बात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन

पुलिस ने दिए जांच के आदेश
वीडियो में हर्ष फायरिंग करते दिख रहे नेताजी कांटी प्रखंड के मानिकपुर नरोत्तम पंचायत के मुखिया भी बताए जा रहे हैं. फिलहाल भाजपा नेता के हर्ष फायरिंग करते वायरल हो रहे इस वीडियो से नेताजी मुश्किल में पड़ गए हैं. जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Note-ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details