बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत सरकार की मदद से मुजफ्फरपुर के डॉ. आबिद हुसैन की अफगानिस्तान से हुई वतन वापसी

बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले 50 साल के डॉ. सैयद आबिद हुसैन अफगानिस्तान में फंस गए थे. अफगान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद उन्होंने सरकार से वतन वापस लौटने में मदद की गुहार लगाई थी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

ABID
ABID

By

Published : Aug 25, 2021, 11:55 AM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले डॉ. सैयद आबिद हुसैन (Syed Abid Hussain) अफगानिस्तान में फंसे हुए थे और वे भारत लौटना चाहते थे. सरकार से गुहार लगाने के बाद डॉ. हुसैन की भारत वापसी हो गई है. देश लौटने के बाद अब वो 15 दिन के लिए क्वारंटाइन में हैं.

ये भी पढ़ें: अफगानी महिलाओं का छलका दर्द, कहा- तालिबान का क्रूर चेहरा हर किसी ने देखा

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा (Taliban capture Afghanistan) होने के बाद वहां के हालात बदल गए हैं. दूसरे देशों के नागरिकों के साथ अफगानी नागरिक भी देश छोड़ना चाह रहे हैं. अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद वहां फंसे आम लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल जैसा हो गया है.

मुजफ्फरपुर के 50 साल के डॉ. सैयद आबिद हुसैन भी वहां फंसे हुए थे और आबिद को लेकर मुजफ्फरपुर में रह रहा उनका परिवार काफी चिंतित था.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से लौटे जीत बहादुर ने सुनायी खौफ भरी दास्तान

सैयद आबिद का पूरा परिवार मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के आजाद रोड में रहता है. वे काबुल में अकेले रहते थे. यहां उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. उनसे फोन से बातचीत होती थी. डॉ. हुसैन काबुल में एक विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट के सहायक प्राध्यापक हैं.

पूरा परिवार चाह रहा था कि किसी तरह वे अपने देश वापस लौट आएं. वतन वापसी को लेकर मिनिस्टरी ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स से बातचीत हुई, फिर उनका रजिस्ट्रेशन हुआ और फिर भारत लौटने का रास्ता साफ हुआ.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से श्री गुरुग्रंथ साहिब को लेकर आ रहा वायुसेना का विशेष विमान

बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया है. तालिबान के लड़ाकों ने अफगानिस्तान के तमाम बड़े शहरों में घुसकर अराजकता मचा दी है, जिसके बाद अफगानिस्तान में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. इस बीच हालात बिगड़ने के कारण कई भारतीय इस वक्त अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, जिन्हें भारत सरकार निकालने की कोशिश कर रही है. वहां फंसे सैकड़ों भारतीय काबुल स्थित भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भारत आए अफगानिस्तान के सांसद बोले, कोई नहीं छीन सकता हमारा अधिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details