बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः बाढ़ की वजह से जाल में फंसी डॉल्फिन, सेल्फी लेने के दौरान हुई मौत - बिहार खबर

बिहार में बाढ़ से जहां आम लोगों का जल जीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं जंगली जीवों और जलीय जीवों पर भी इसका असर पड़ने लगा है. गंडक नदी की तेज धार से बहकर एक डॉल्फिन मछुआरों की जाल में फंस गई. इसकी खबर मिलते ही डॉल्फिन को देखवे के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

muz
muz

By

Published : Jul 24, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 9:06 AM IST

मुजफ्फरपुरः बाढ़ का असर लोगों के साथ-साथ जंगली जीवों और जलीय जीवों पर भी पड़ने लगा है. बाढ़ में नदी की तेज प्रवाह से जलीय जीव भी बह रहे हैं. जिससे उनकी जान भी जा रही है. ऐसा ही एक वाकया मुजफ्फरपुर के बंदरा से सामने आया है. यहां गंडक नदी की तेज धार से बहकर एक डॉल्फिन मछुआरों की जाल में फंस गई. जिसे देख लोग हैरान हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

मछुआरों की जाल में फंसी डॉल्फिन
दरअसल मुजफ्फरपुर के बंदरा में बूढ़ी गंडक नदी के पास मछुआरों ने मछली पकड़ने के लिए जाल डाला था. इसी दौरान एक डॉल्फिन मछुआरों की जाल में फंस गई. जिसे देख मछुआरे हैरान रह गए. वहीं इसकी खबर मिलते ही डॉल्फिन को देखवे के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

डॉल्फिन को देख खुश हुए स्थानीय

लोगों ने खिंचवाई फोटो
स्थानीय लोग डॉल्फिन को हाथों में लेकर उसके साथ फोटो खिंचवाने लगे. इस दौरान डॉल्फिन की मौत भी हो गई. वहीं डॉल्फिन मछली के पकड़े जाने का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details