मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जब से बेगूसराय और भोजपुर में कुत्तों का आतंक देखने को मिला है तब से लोग सुनसान इलाकों में कुत्तों से दूर ही रहना पसंद कर रहे हैं. इसी को देखते हुए मुजफ्फरपुर नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. निगर निगम के मुताबिक आवारा कुत्तों की संख्या न बढ़े इसके लिए उनकी नसबंदी करने के लिए 1 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Dog Terror In Begusarai: फिर कुत्ते ने दर्जन भर लोगों को काटा, अब तक 42 कुत्तों का हो चुका है एनकाउंटर
कुत्तों की नसबंदी के लिए बना बजट: नगर निगम के ऐलान के मुताबिक 1 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर की सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों की संख्या काबू में हो जाएगी. राहगीरों को आवारा कुत्तों से परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कुत्तों की नसबंदी पर निगम ने फोकस किया है. इस मामले में मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्माला साहू ने कहा कि आम लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखकर ही ये फैसला लिया गया है. बीते दिनों आवारा कुत्तों की वजह से एक मासूम बच्ची की जान चली गई थी. इसी के बाद निगम ने ये फैसला लिया है.