मुजफ्फरपुर:डॉक्टरों के साथ मरीज के परिजनों द्वारा की जा रही हिंसा को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर में भी डॉक्टर डरे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने खुद के पैसे इकठ्ठे कर क्विक रिस्पॉन्स टीम तैयारी की है. क्यूआरटी टीम जिले के कई जगहों पर तैनात की गई है.
जिले में चमकी या एईएस (एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम) की चपेट में आकर कई बच्चों की मौत हो गई. वहीं, कई पीड़ित बच्चे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है. इनके परिजनों के साथ आए दिन डॉक्टरों की बहस भी होती दिख रही है. इसके लिए जिले के डॉक्टरों ने मिलकर क्यूआरटी बनाई है. ये टीम डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी.
जनप्रतिनिधि भी डालते हैं बाधा
बता दें कि जिले में बच्चों की मौत और पीड़ित बच्चों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से लेकर बिहार के विपक्ष तक के कई मंत्री पहुंच चुके हैं. बड़े नेता से लेकर छोटा नेता भी जब भी बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लेने पहुंचता है, तो उनके साथ समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ भी होती है. इस लिहाज से डॉक्टरों के काम में बाधा आती है. इन्हें नियत्रंण करने के लिए भी ये टीम कार्यरत रहेगी.