मुजफ्फरपुर:लोकसभा क्षेत्र के नगर विधानसभा के छोटी कल्याणी स्थित बूथ संख्या 108 के पास एक होटल से ईवीएम बरामद हुई थी. जिसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट के खिलाफ जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है. डीएम ने इस मामले में सुरक्षा कर्मियों से जवाब-तलब किया है.
मुजफ्फरपुर: होटल में EVM मिलने पर लोगों ने काटा बवाल, DM ने दिए कार्रवाई के आदेश - law and order of bihar
मुजफ्फरपुर में बूथ संख्या 108-109 के पास होटल से बरामद हुई ईवीएम के मामले में डीएम ने मजिस्ट्रेट से लेकर सुरक्षाकर्मियों से जवाब-तलब किया है. डीएम का कहना है कि इनपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि रिजर्व में रखी गई ईवीएम होटल से बरामद हुई है. इस मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा कर्मियों से जवाब-तलब किया गया है. दोषी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लोगों ने किया हंगामा
गौरतलब है कि रिजर्व में रखी हुई ईवीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बूथ संख्या 108 के पास एक होटल के कमरे में रख दिया. इसके बाद कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगीन आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. लेकिन चुनाव आयोग ने पूरे मामले में संज्ञान लिया है.