मुजफ्फरपुर: जिले में आने वाले मॉनसून को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में डीएम ने जिले में जलजमाव की समस्या और बाढ़ को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि जिला के सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को ये समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें डीएम ने शहर में जल निकासी को लेकर अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली और नए कार्य करवाने के निर्देश दिए.
बाढ़ और जलजमाव की समस्या को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठख बांध सुरक्षा और मरम्मती कार्य को लेकर दिए सख्त निर्देश
इसके साथ ही डीएम ने बैठक में तटबंधों की सुरक्षा और मरम्मती को लेकर सख्त निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने स्पष्ट लहजे में बाढ़ सुरक्षा से संबंधित अलग-अलग तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में 15 जून तक तटबंधों की सुरक्षा और मरम्मती से संबंधित सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए. वहीं, गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती नदियों के बांधों से संबंधित सलूइस गेट के संबंध में की गई तैयारियों की भी डीएम ने जानकारी ली.
फ्लड फाइटिंग से संबंधित चीजों का करवाया जाए भंडारण
इस बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि तटबंधों की सुरक्षा और मरम्मती को लेकर हो रहे कार्यों को हर हाल में 15 जून तक कर लिया जाए. इसमें किसी भी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी. सभी संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त संख्या में फ्लड फाइटिंग से संबंधित चीजों का भंडारण करवा दिया जाए. शहरी क्षेत्र में अखाड़ा घाट क्षेत्र विशेष कर वार्ड नंबर-15 में बाढ़ के समय समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे में वहां भी बाढ़ से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाए, ताकि लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े.