बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर DM ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को लगायी फटकार - मुजफ्फरपुर डीएम की जल नल योजना पर बैठक

मुजफ्फरपुर में हर घर नल का जल योजना को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई प्रखंड विकास पदाधिकारियों से काम में कोताही बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा है.

muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में डीएम ने की बैठक

By

Published : Jun 22, 2020, 10:44 PM IST

मुजफ्फरपुर: डीएम चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, शौचालय निर्माण, हर घर नल का जल आदि से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक जिला समाहरणालय में आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने हर घर नल का जल योजना की धीमी रफ्तार को लेकर कई प्रखंड विकास पदाधिकारियों को फटकार लगाई.

लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई
बैठक में डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि सरकार की विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की शिथिलता और सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी. योजनाओं के क्रियान्वयन के क्रम में कार्यों की गुणवत्ता हर हाल में बहाल रहे, इस संबंध में किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही पर संबंधित अधिकारी पर जिम्मेदारी फिक्स की जाएगी.

बैठक में मौजूद अधिकारी

लंबित कार्यों का निष्पादन का निर्देश
हर घर नल का जल योजना के तहत पिछले सप्ताह शून्य प्रगति वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी औराई बोचहां, कांटी, मड़वन और मीनापुर से डीएम ने स्पष्टीकरण भी मांगा है. डीएम ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने प्रखंडों में कैंप करते हुए 2 सप्ताह के अंदर हर घर नल का जल से संबंधित लंबित कार्यों का निष्पादन हर हाल में करना सुनिश्चित करें.

आधार कार्ड टैगिंग का आदेश
शौचालय निर्माण से संबंधित इंसेंटिव भुगतान को लेकर डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया कि लाभुकों को बकाया का भुगतान शीघ्र करें. इस मामले में उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को निर्देश दिया कि क्षेत्र में जाकर खुद इस कार्य में रूचि दिखाएं. जिन लाभुकों का आधार कार्ड टैगिंग अभी तक नहीं हुआ है, एक अभियान चला कर उनके आधार को टैग करवाया जाए. ताकि भुगतान से संबंधित बाधा दूर हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details