बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में निजी कोचिंग सेंटर पर होगा मुकदमा, DM ने दिया बड़ा आदेश - मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार

मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार (Muzaffarpur DM Pranav Kumar) ने जिले में चल रहे निजी कोचिंग सस्थानों को लेकर बड़ा आदे जारी किया है. अब स्कूल संचालन के समय में निजी कोचिंग सेंटर चलाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

डीएम प्रणव कुमार
मुजफ्फरपुर में कोचिंग सेंटर पर मुकदमा

By

Published : Nov 23, 2022, 9:02 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में निजी कोचिंग सेंटर पर डीएम का बड़ा आदेश(DM orders on coaching center in Muzaffarpur) सामने आया है. जिले में अब स्कूल संचालन के समय में निजी कोचिंग सेंटर चलाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. जिले के डीएम प्रणव कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. डीएम ने स्कूल के समय में कोचिंग चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए 10 धावा दल का भी गठन किया है.

पढ़ें-धूमधाम से मनाई गयी लौह पुरूष की जयंती, DM ने ली एकता-अखंडता बनाए रखने की शपथ

मुजफ्फरपुर में कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी: पूरे मामले में मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार (Muzaffarpur DM Pranav Kumar) ने बताया कि सुबह 9.30 से शाम 4 बजे के बीच कोई भी कोचिंग संस्थान नहीं चलेगा. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों का संचालन 9.30 से चार बजे तक होता है. हाईस्कूल का समय यही है और देखा गया है कि इसी अवधि में कोचिंग चलाए जा रहे हैं. अलग-अलग इलाकों में कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी के लिए डीपीओ-पीओ समेत अन्य अधिकारियों को जवाबदेही दी गई है.

"सुबह 9.30 से शाम 4 बजे के बीच कोई भी कोचिंग संस्थान नहीं चलेगा. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों का संचालन 9.30 से चार बजे तक होता है. हाईस्कूल का समय यही है और देखा गया है कि इसी अवधि में कोचिंग चलाए जा रहे हैं. अलग-अलग इलाकों में कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी के लिए डीपीओ-पीओ समेत अन्य अधिकारियों को जवाबदेही दी गई है."-प्रणव कुमार, डीएम, मुजफ्फरपुर


कोचिंग संस्थानों पर होगी प्राथमिकी दर्ज: डीएम ने कहा है कि स्कूल के समय में कोचिंग चलाने से वर्ग संचालन पर असर पड़ रहा है. डीईओ से ऐसी रिपोर्ट मिली है कि सरकारी शिक्षक भी स्कूल के समय में ही कोचिंग चला रहे हैं. जिस वजह से स्कूल में बच्चे नहीं आ रहे हैं. अगर इस अवधि में कोई भी कोचिंग संस्थान संचालित होते हुए पकड़ा जाता है तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जाएगी.

पढ़ें-AES को लेकर DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा-जागरुकता से ही चमकी को दे सकते हैं धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details