मुजफ्फरपुर: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर डीएम चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक, भयमुक्त और निष्पक्ष रुप से संपादित कराए जाने हेतु चुनाव तैयारियों की विधिवत समीक्षा की गई. वहीं इस बैठक में निर्वाचन से संबंधित सभी पदाधिकारी भी सम्मलित हुए.
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक - DM's review meeting
उप निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर संजय मिश्रा ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है. जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि निर्वाचन संबंधी सभी दायित्वों का निर्वहन गंभीरता व व्यवस्थित रूप से कराना सुनिश्चित करें.
महिलाओं को निर्वाचक सूची में सम्मिलित करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा सभी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिया गया कि सभी योग्य मतदाताओं को निर्वाचन सूची में निबंधित करने संबंधी कार्य में तेजी लाएं, ताकि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित ना रहे. निर्वाचक सूची में लिंगानुपात की समीक्षा में महिला मतदाताओं की कम संख्या पर जिलाधिकारी द्वारा चिंता व्यक्त की गई. इस सम्बन्ध में सभी निर्वाची पदाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर महिलाओं को निर्वाचक सूची में शीघ्र सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया.
'सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है'
जिला स्तर पर इस अभियान के तहत 39078 महिलाओं को निर्वाचक सूची में निबंधित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण एवं कार्यों संबंधी की भी समीक्षा की. उप निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर संजय मिश्रा ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है. जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि निर्वाचन संबंधी सभी दायित्वों का निर्वहन गंभीरता व व्यवस्थित रूप से कराना सुनिश्चित करें.