बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कोरोना को लेकर DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश - कोरोना को लेकर बैठक

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बैठकों का दौर जारी है. जिलों के डीएम अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं.

कोरोना को लेकर बैठक
कोरोना को लेकर बैठक

By

Published : Apr 3, 2021, 7:33 PM IST

मुजफ्फरपुर : कोविड-19 बढ़ते संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा, अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार, सिविल सर्जन अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी/ पश्चिमी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया गया है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दैनिक रूप से किए जा रहे कार्यों का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि दिए गए लक्ष्य के अनुरूप कोरोना जांच करना सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुंबई से आने वाले यात्रियों की जांच की जाए. रेलवे स्टेशन ,बस पड़ाव पर जांच जारी रखें.

ये भी पढ़ें- पुष्पम प्रिया चौधरी ने नीतीश कुमार से पूछा- 'अगर खुशी आपकी बेटी होतीं तो...'

जिलाधिकारी ने कहा कि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लोग सावधानी बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details