बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - मुजफ्फरपुर में बैठक

मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने बैठक की. उन्होंने कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

muzaffarpur
डीएम ने की बैठक

By

Published : Sep 24, 2020, 7:27 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक, भयमुक्त और निष्पक्ष रूप से संपादित कराए जाने के लिए चुनाव की तैयारियों अब जोर पकड़ने लगी है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर डीएम ने जिले के आरओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

निर्वाचक सूची में लिंगानुपात की समीक्षा
डीएम ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिया कि सभी योग्य मतदाताओं को निर्वाचक सूची में निबंधित करने के संबंधी कार्य में तेजी लाएं. ताकि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित ना रहे. निर्वाचक सूची में लिंगानुपात की समीक्षा में महिला मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने और जेंडर गैप खत्म करने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए.

कार्यों के प्रगति की नियमित समीक्षा
इस मामले में सभी निर्वाची पदाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर महिलाओं को निर्वाचक सूची में शीघ्र सम्मिलित करने का निर्देश भी डीएम ने दिया है. सभी आरओ को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मंगलवार को सेक्टर पदाधिकारियों के लक्ष्य अनुरूप कार्यों के प्रगति की नियमित समीक्षा करें.

रूट मैप का सत्यापन
सभी सेक्टर पदाधिकारी बीएलओ के कार्यों की समीक्षा कर निर्वाचक सूची में योग्य मतदातों को सम्मिलित करने सम्बन्धी कार्यों का अनुश्रवण करें. साथ ही क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर सभी मतदाता बूथों का नजरी-नक्शा, रूट मैप का सत्यापन, उपलब्ध सुविधाओं की मैपिंग आदि कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. जिससे विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपादित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details