बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - मुजफ्फरपुर में बाढ़

डीएम ने कहा कि आने वाले समय में बाढ़ हमारे लिए एक चुनौती के रूप में सामने आ सकता है. ऐसे में विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए आपसी समन्वय के साथ काम करना जरूरी होगा.

dm meeting
dm meeting

By

Published : Jun 5, 2020, 8:33 AM IST

मुजफ्फरपुरःजिले में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें जिला आपदा प्राधिकरण मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में संभावित बाढ़ को लेकर चर्चा हुई. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े प्रखंड के अधिकारी
बैठक में जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. जबकि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे. बैठक में डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बिंदुवार एजेंडा पर समीक्षा की. समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि वो अपने-अपने प्रखंड में वर्षा मापक यंत्र की स्थिति देख लें. वह काम कर रहा है या नहीं. अगर काम नहीं कर रहा है तो जल्द दुरुस्त करा लिया जाए.

बैठक के दौरान डीएम व अन्य अधिकारी

अधिकारियों को दिए गए कई निर्देश
जिलाधिकारी ने ऊंचे शरण स्थलों का चिन्हीकरण, तटबंधों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक 1 किलोमीटर पर होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति, नावों का निबंधन, नाव में लाल रंग के लाइन अंकित करने आदि के बारे में भी समीक्षा की. बाढ़ ग्रस्त इलाकों में दवा की व्यवस्था, मेडिकल कैंप, पशु चारा एवं पशु दवा की स्थिति, मानव दवा की उपलब्धता, गोताखोरों की सूची और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ेंःविश्व पर्यावरण दिवस आज : पर्यावरण, मानव हस्तक्षेप और महामारी

168 संकटग्रस्त क्षेत्र सूचीबद्ध
वहीं, आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता ने बताया कि 168 संभावित बाढ़ क्षेत्र (पंचायतों) संकटग्रस्त क्षेत्रों को सूचीबद्ध किया गया है. सभी प्रखंडों का जोखिम संसाधन मानचित्रण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने तैयार करा लिया है. संकटग्रस्त व्यक्ति समूह सूची को अद्यतन किया जा रहा है. वर्तमान में 1,12,403 परिवार जिले में सूचीबद्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details