मुजफ्फरपुर: बिहार में दूसरे चरण के लिए 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होगी. इसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है. दूसरे चरण के मतदान में मुजफ्फरपुर जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. इसको लेकर जिले के बेला पॉलिटेक्निक कॉलेज में वज्रगृह बनाया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर्मी ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने लगे हैं. सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर कुमार सिंह ने वज्रगृह का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.
"दूसरे चरण में जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. इसमें मीनापुर, कांटी, वरूराज, साहेबगंज और पारु विधानसभा सीट शामिल है. जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने 11,750 मतदान कर्मियों के साथ-साथ 237 माइक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की है. सुरक्षा के लिए बिहार पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और अन्य केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 76 कंपनियां मुजफ्फरपुर में तैनात है." - डॉ. चंद्रशेखर कुमार सिंह, डीएम
मुजफ्फरपुरः DM ने वज्रगृह का किया निरीक्षण, EVM के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए कर्मी - डॉ. चंद्रशेखर कुमार सिंह
डीएम डॉ. चंद्रशेखर कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतदाता बेखौफ होकर वोटिंग के लिए निकलें. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है.
डीएम ने मतदाताओं से की अपील
डीएम ने मतदाताओं से अलीप करते हुए कहा, 'चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदाता पूरी तरह बेखौफ होकर मतदान में भाग लें. सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील करता हूं. असामाजिक तत्वों के साथ प्रशासन सख्ती से निपटेगा.'
दूसरे चरण में कुल 94 सीटों पर चुनाव
गोरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले के 5 विधानसभा सीट सहित बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इसके लिए 3 नवंबर यानी मंगववार को वोटिंग होगी. दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर रविवार शाम के बाद थम गया है. वहीं तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. जबकि वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.