बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुज़फ्फरपुर: प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज को लेकर DM ने की बैठक - Treatment of corona patients possible in private hospitals

निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर डीएम ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें निजी अस्पतालों के प्रबंधकों ने 1 सप्ताह का समय मांगा. वहीं बैठक के बाद डीएम ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी इलाज शुरू होगा.

DM held the meeting for treatment of corona patient in private hospitals in Muzaffarpur
DM held the meeting for treatment of corona patient in private hospitals in Muzaffarpur

By

Published : Jul 24, 2020, 10:54 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ी हुई है. इसी कारण से जिला प्रशासन निजी अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हो सके इसकी तैयारी में जुट गया है. इसको लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में समाहरणालय के सभागार में निजी अस्पताल के प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की गई.

बता दें कि इस बैठक में जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर मरीजों के इलाज में सहयोग करने की अपील की गई. जिसके बाद निजी अस्पतालों के प्रबंधकों ने डीएम से इस मसले पर विचार करने के लिए 1 सप्ताह का समय मांगा. वहीं, डीएम ने जल्द से जल्द विचार कर अपनी बातें कहने को कहा.

निजी अस्पताल के प्रबंधकों के साथ डीएम ने की बैठक

कोरोना मरीजों के इलाज में होगी सहूलियत
इस बैठक के बाद डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बातचीत बेहद सकारात्मक रही. सब कुछ ठीक रहा तो शहर के कुछ निजी अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज संभव हो पाएगा. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details