बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः चुनाव की तैयारियों को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक

बिहार चुनाव 2020 को लेकर सभी जिलों में तैयारियां जोर शोर से चल रही है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने वाला है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Oct 11, 2020, 12:34 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने वाले हैं. कोरोना काल में मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइंस जारी किए हैं. इसके तहत सभी जिलों में चुनाव की तैयारी की जा रही है. शनिवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई.

हेल्थ डेस्क की व्यवस्था
कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस का पालन करवाते हुए चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला के पदाधिकारियों के साथ की बैठक गई. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सभी बूथों पर हेल्थ डेस्क बनाया जाएगा जहां मतदाताओं की थर्मल स्क्रिनिंग की जाएगी.

DM ने की समीक्षा बैठक

चुनाव प्रचार को लेकर की जा रही तैयारियां
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी बूथों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्राउंड स्तर पर भी तैयारी की जा रही है. राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार को लेकर भी तैयारियां की जा रही है. डीएम ने कहा कि वृद्ध या पीडब्लूडी मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की गई है.

समीक्षा बैठक

बांटा जा रहा सहमति लिए
डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले में वृद्ध या पीडब्लूडी मतदाताओं के पोस्टल बैलट की सहमति के लिए पत्र बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो मतदाता सहमति देंगे उन्हें पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा. डीएम ने बताया कि बैठक में चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई. बिहार चुनाव 2020 तीन चरणों में होने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details