मुजफ्फरपुर:चमकी बुखारपर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक आहूत की गई. जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ सभी सीडीपीओ उपस्थित रहे. जिन्हें कई आवश्यक निर्देश जारी किया गया.
इसे भी पढ़ें:चमकी से निपटने की तैयारी, बच्चों की जान बचाने के लिए जागरुकता अभियान पर जोर
कई कार्यों को लेकर की गई समीक्षा
इस बैठक में प्रचार प्रसार विशेषकर हैंडव्हील और पैपंलेट वितरण, दीवाल लेखन, डोर-टू-डोर भ्रमण, आशा, सेविका, सहायिका और जीविका दीदियों की सहभागिता, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता, वाहनों की टैगिंग, पंचायतों में किये जाने वाले जागरूकता कार्यों इत्यादि की समीक्षा की गई.
अलर्ट मोड में विभाग
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बढ़ते तापमान के मद्देनजर सभी विभाग अलर्ट मोड में रहे. उन्होंने निर्देश दिया कि आशा, जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका और टैग किए गए वाहनों के चालक का मोबाइल नम्बर हर हाल में प्रत्येक लाभुक के पास उपलब्ध कराया जाए.
व्यक्तिगत रूप से लिखा जाएगा पत्र
चमकी बुखार पर नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी के स्तर से सभी शिक्षकों और आंगनवाडी सेविकाओं को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखा जाएगा. स्कूलों और केंद्रों के बच्चों के साथ-साथ आसपास के बच्चों पर सतत निगरानी रखते हुए चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके.