मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष स्थित कई मुद्दों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में धान अधिप्राप्ति, पल्स पोलियो अभियान की सफलता और जिला पंचायती राज एवं पीएचईडी से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रबंधक एसएफसी और डीपीआरओ कमल सिंह उपस्थित थे.
धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम की बैठक
जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक की गई. बैठक में धान अधिप्राप्ति 2020-21 को लेकर डीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक धान की अधिप्राप्ति हेतु सरकार प्रयासरत है, क्योंकि इस वर्ष धान का उत्पादन अधिक हुआ है. डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीद की जाए और इसके लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास करना सुनिश्चित किया जाए.
पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर डीएम की बैठक
डीएम प्रणव कुमार ने पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर भी बैठक की. बैठक में 17 जनवरी से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा डीएम ने की. पल्स पोलियो अभियान कि सफलता के मद्देनजर जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों तथा अनुपस्थित अन्य अधिकारियों को दिए.