मुजफ्फरपुर:कोविड-19 के मामले में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में डीएम ने कोविड-19 से संबंधित सैंपलिंग, जांच, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, टीकाकरण की स्थिति और कंटेनमेंट जोन पर समीक्षा की. डीएम ने कई अधिकारियों को दिशा- निर्देश भी दिए.
एसकेएमसीएच में चल रहा है कोरोना इलाज
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर पूरी तत्परता के साथ कार्य करना सुनिश्चित किया जाए. बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि एसकेएमसीएच में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीज इलाज चल रहा हैं.
नर्सिंग होम संचालकों की होगी बैठक
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहर के सभी महत्वपूर्ण नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक दो दिन के अंदर बुलाई जाए ताकि वैश्विक महामारी पर नियंत्रण को लेकर उनका अपेक्षित सहयोग लिया जा सके. उक्त बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी उनके साथ विचार विमर्श किया जाएगा.
कोरोना मरीज के लिए ग्लोकल अस्पताल में 60 बेड की व्यवस्था
वहीं, ग्लोकल अस्पताल में 60 बेड की व्यवस्था है. जहां माइल्ड टू मॉडर्न पेशेंट का इलाज किया जाएगा. इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास सिकंदरपुर को माइल्ड पेशेंट के लिए 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही बीबीपेट गोदाम को भी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाएगा. जहां न्यूनतम 100 बेड की व्यवस्था की जाएगी.
पढ़ें:मुजफ्फरपुर में तेजी से बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, शहर में बने 116 माइक्रो कंटेनमेंट जोन
कोरोना से 105 व्यक्तियों की मौत
इसके के लिए पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक समाहर्ता द्वारा ईवीएम गोदाम का विजिट भी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि गत वर्ष से अभी तक यानी 14 अप्रैल 2021 तक कुल 9,56,148 जांच की गई.अभी तक कुल 13,450 पॉजिटिव मरीज मिलें. जबकि अभी तक 105 व्यक्तियों की मौत हुई है.
कंटेनमेंट जोन हटाया गया
वहीं, पिछले एक सप्ताह के रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई कि पिछले 7 दिनों में कुल 1,514 पॉजिटिव मरीज मिले. अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में 397 और शहरी क्षेत्रों में 455 कुल 852 कंटेनमेंट जोन बनाए गए. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में 124 एवं शहरी क्षेत्र में 329, कुल 453 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 273 और शहरी क्षेत्र में 126, कुल 399 कंटेनमेंट जोन हटा दिए गए है.