बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राशन कार्ड में गड़बड़ी को लेकर DM से अधिकारियों को जांच के दिए निर्देश

महिला ने बताया कि उसे तीन साल से राशन नहीं मिल रहा है. इसके बाद डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए जल्द समाधान का निर्देश दिया.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Feb 3, 2021, 3:49 PM IST

मुजफ्फरपुर (बोचहां): जिले में लोगों ने राशन नहीं मिलने को लेकर डीएम से शिकायत की. जिलाधिकारी प्रणव कुमार के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची महिला ने बताया कि उसे तीन साल से राशन नहीं मिल रहा है. वह कई बार ब्लॉक के चक्कर भी लगा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं हुआ. डीएम ने पदाधिकारियों को मामले में जांच के निर्देश दिए.

नहीं मिल रहा राशन
महिला ने राशन के लिए दिए गए आरटीपीएस काउंटर से मिला पावती पत्र और पुराना राशन कार्ड डीएम को दिखाया. दिसंबर 2017 के आवेदन के तीन पावती पत्र में दो पर अस्वीकृत लिखा था. वही एक आवेदन पावती पत्र पर कुछ नहीं लिखा था. डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए जल्द समाधान का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेःरोडरेज में हुई थी रूपेश सिंह की हत्या, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद SSP का खुलासा

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन
महिला बोचहां के कफेन चौधरी पंचायत निवासी कमली देवी ने डीएम से बताया कि उसके परिवार वाले राशन नहीं मिलने से दाने दाने को मोहताज हो गए हैं. डीएम ने महिला को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details