मुजफ्फरपुर:कोरोनाके बढ़ते मामले को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने दस प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें चार वाहन शहरी क्षेत्र में जबकि छह वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार एक सप्ताह तक प्रचार अभियान चलायेंगे. जरूरत पड़ने पर आगे भी वाहनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा ताकि कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक किया जाए.
क्वॉरंटाइन होने के लिए दी जाएगी जानकारी
इस मौके पर डीएम ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को सर्तक करना ही सर्वोत्तम उपाय है. उन्होंने कहा कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें. कोविड-19 एसिंप्टोमेटिक संक्रमित के होम क्वॉरंटाइन के लिए आवश्यक शर्तों के बारे में टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर जानकारी दी जाएगी.