बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: DM ने 10 कोरोना प्रचार वाहनों को किया रवाना - corona promotional vehicles

मुजफ्फरपुर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने दस प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कोरोना प्रति लोगों को जागरुक किया जायेगा.

corona
corona

By

Published : Apr 5, 2021, 10:41 PM IST

मुजफ्फरपुर:कोरोनाके बढ़ते मामले को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने दस प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें चार वाहन शहरी क्षेत्र में जबकि छह वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार एक सप्ताह तक प्रचार अभियान चलायेंगे. जरूरत पड़ने पर आगे भी वाहनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा ताकि कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक किया जाए.

क्वॉरंटाइन होने के लिए दी जाएगी जानकारी
इस मौके पर डीएम ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को सर्तक करना ही सर्वोत्तम उपाय है. उन्होंने कहा कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें. कोविड-19 एसिंप्टोमेटिक संक्रमित के होम क्वॉरंटाइन के लिए आवश्यक शर्तों के बारे में टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर जानकारी दी जाएगी.

पढ़ें:पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पतालों में बढ़ाई जा रही बेड की संख्या

मौके कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर डॉक्टर सतीश प्रसाद, ए. के. पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास, केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, यूनिसेफ के प्रतिनिधि चंद्र भूषण कुमार और जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह, डीपीएम जीविका अनिशा, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details