मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों को देखते हुए कुछ दिनों के लिए पूर्णकालिक लॉकडाउन की मांग होने लगी है. शहर में सबसे अधिक मुश्किल बड़ी संख्या में चिकित्सकों के संक्रमित होने से हुई है. अभी तक शहर में 55 चिकित्सक समेत अब तक 550 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक
मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर DM ने बुलाई बैठक, लॉकडाउन लागू करने से किया इनकार
मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्णकालिक लॉकडाउन की मांग हो रही है. वहीं पूर्ण लॉकडाउन की संभावना पर जिलाधिकारी ने इनकार किया है. अभी भी जिले में कोराना संक्रमण के 550 से अधिक केस हैं.
कोरोना संक्रमण के ताजा हालात को लेकर मुजफ्फरपुर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहर के कंटेन्मेंट जोन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण के कम्युनिटी ट्रान्सफर होने की संभावना से भी प्रशासन ने इनकार किया है. वहीं डीएम ने जिले में पूर्ण लॉकडाउन की संभावना से भी इनकार किया है.
एसकेएमसीएच में भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगले दो दिन के लिए आउटडोर सेवा बंद कर दी गई है. हालांकि अस्पताल की इमरजेंसी सेवा पूर्व की तरह चालू रहेगी. परिसर को सेनेटाइज करने के बाद पुनः आउटडोर सेवा शुरू कर दी जाएगी.