बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिव्यांग तबरेज ने फिर मारी बाजी, दूसरी बार बने बड़कागांव से वार्ड सदस्य - win the election

मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन प्रखंड के बड़कागांव पंचायत में वार्ड संख्या 12 से लगातार दूसरी बार तरबेज ने जीत हासिल की है. बताते चलें कि तरबेज दिव्यांग हैं और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मुस्तफा को हराया है. पढ़ें पूरी खबर.

पंचायत चुनाव में दूसरी बार जीते बड़कागांव पंचायत के तरबेज
पंचायत चुनाव में दूसरी बार जीते बड़कागांव पंचायत के तरबेज

By

Published : Oct 2, 2021, 7:21 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. दो चरण का मतदान पूरा हो गया है. वहीं कई जगहों पर मतगणना भी हो गयी है. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले केमड़वन प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव पंचायत (Barkagaon Panchayat) के वार्ड नंबर 12 से लगातार दूसरी बार एक दिव्यांग उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. तरबेज ने वार्ड सदस्य में अपने प्रतिद्वंदी मुस्तफा को 42 वोट से पराजित कर दिया.

ये भी पढ़ें:कद पर मत जाइए जनाब... हौसला देखिए... धुरंदरों को धूल चटाएंगी ये महिला उम्मीदवार!

बड़कागांव पंचायत के वार्ड नंबर 12 के प्रत्याशियों ने तरबेज पर भरोसा जताते हुए दूसरी बार जीत दिलाई है. इस जीत के लिये तरबेज ने अपने वार्ड के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. वार्ड सदस्य के रूप में दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद तरबेज काफी खुश दिखे. उन्होंने अपनी जीत का सारा श्रेय अपने वार्ड वासियों को दिया.

देखें ये वीडियो

वार्ड सदस्य तरबेज ने जीत के बाद कहा कि उनके वार्ड में जो भी काम बचा हुआ है, उसे वह पूरा करेंगे. बताते चलें कि बड़कागांव पंचायत के वार्ड संख्या 12 से निर्वाचित हुए तरबेज चलने में असमर्थ हैं. उनके भाई जुनैद उनका सहारा है. भाई ही तरबेज को उठाकर आरडीएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर लेकर पहुंचा था.

ये भी पढ़ें:पांचवें चरण का नामांकन: धनरुआ में प्रखंड कार्यालय के पास उमड़ी भीड़, स्टेट हाइवे पर लगा घंटों जाम

ये भी पढ़ें:'गांव की सरकार' बनाने के लिए बढ़-चढ़कर भाग ले रही महिलाएं, नामांकन केंद्र पर उमड़ी भीड़

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: ट्राई साइकिल ले जाने की नहीं मिली इजाजत, रेंगकर मतगणना केंद्र पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details