मुजफ्फरपुर:जिले के सदर थाना क्षेत्र के भवानीनगर में अखिलेश सिंह के घर में विद्युत विभाग (Electrical Department) द्वारा खराब मीटर लगाए जाने के मामले पर जिला उपभोक्ता आयोग ने संज्ञान लिया है. इस मामले को लेकर पीड़ित उपभोक्ता की शिकायत पर जिला उपभोक्ता आयोग ने नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित बिजली विभाग के सभी वरीय अधिकारियों को नोटिस भेजा है.
यह भी पढ़ें -निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई- भवन निर्माण अभियंता के कार्यालय और आवास पर छापेमारी, 2 करोड़ से अधिक संपत्ति का आरोप
आयोग ने इस मामले की सुनवाई की अगली तिथि 14 दिसंबर को मुकर्रर किया है. पीड़ित के अधिवक्ता एसके झा (Advocate SK Jha) ने बताया कि यह सेवा में कमी की कोटि का मामला है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है. पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता के मुताबिक, पीड़ित के घर में जो बिजली का मीटर लगाया गया था, वह मीटर पूर्णतः खराब था. जिसके कारण उपभोक्ता को अधिक बिजली बिल देना पड़ता था और बिजली विभाग द्वारा मनमाने ढंग से बिजली बिल की वसूली उपभोक्ता से की जा रही थी.