मुजफ्फरपुर:कोरोना को लेकर प्रभावी लॉकडाउन के बीच कोई भूखा न रहे, इसको लेकर जिला प्रशासन ने सामुदायिक किचन कि शुरुआत की है. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसका उद्घाटन किया. शहर में तीन जगहों पर सामुदायिक किचन खोला गया है.
लॉकडाउन : मुजफ्फरपुर प्रशासन ने की कम्युनिटी किचन की शुरुआत, असहाय लोगों को मिल रहा खाना - जिलाधिकारी
लॉक डाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से शहर के तीन जगहों पर कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गयी. जिसमें गरीबों, असहाय लोगों और शहर में फसे यात्रियों को लेकर दो टाइम का खाना खिलाया जाएगा. इसकी शुरुआत जिलाधिकारी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से की.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
लॉक डाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से शहर के तीन जगहों पर कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गयी. जिसमें गरीबों, असहाय लोगों और शहर में फंसे यात्रियों को लेकर दो टाइम का खाना खिलाया जाएगा. इसकी शुरुआत जिलाधिकारी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से की. इसके माध्यम से जिला प्रशासन जनता को जागरूक भी कर रहा है.
सामुदायिक किचन कि शुरुआत की
संकट की इस घड़ी में कोई भूखा ना रहे इसको लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने शहर में तीन जगहों रेलवे जंक्शन, बस स्टैंड बैरिया,और बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास सामुदायिक किचन कि शुरुआत की है.