बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के आंकड़े बढ़ने से दहशत, हालातों की समीक्षा के लिए DM ने बुलाई बैठक - चमकी बुखार का कुल आंकड़ा

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच मुजफ्फरपुर से आ रहे चमकी बुखार के मामलों ने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लोग काफी डरे सहमे हुए हैं.

चमकी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक
चमकी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

By

Published : Apr 5, 2020, 10:08 AM IST

मुजफ्फरपुर:कोरोना वायरस के कहर के बीच बिहार में चमकी बुखार(एईएस) ने दस्तक दे दी है. जिले से चमकी बुखार के आ रहे मामलों ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पिछले 24 घंटे में एसकेएमसीएच में 2 नए मामले सामने आये हैं. मौजूदा समय में चमकी बुखार का कुल आंकड़ा 4 पहुंच गया है. इसमें सकरा के 1 बच्चे की मौत हुई है.

चमकी बुखार का नया मामला गायघाट के मो. कुवैब में मिला है. जिसके ब्लड में शुगर की कमी होने के कारण इसे एईएस की श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा मोतिहारी के चकिया और मीनापुर से भी 2 बच्चे चमकी की शिकायत पर भर्ती किए गए हैं.

चमकी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

डीएम ने बुलाई बैठक

मुजफ्फरपुर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में एईएस चमकी बुखार और इसके प्रभावी नियंत्रण को लेकर कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई. जिसमें एईएस के लिए कोषांगों का गठन किया गया. साथ ही सभी कोषांगों को दिए गए उत्तरदायित्व और उसके निर्वहन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details