मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के महामुकाबले में इस बार मुजफ्फरपुर की 11 विधानसभा सीटों पर सबकी नजर बनी हुई है. जिले के चर्चित विधानसभा क्षेत्र पारु में भी इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. पारू विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर जिले की सबसे हॉट सीट बन गयी है. इस प्रतिष्ठित सीट से देश की दोनों बड़ी पार्टियां इस बार चुनावी जंग में आमने-सामने है. जहां बीजेपी की चुनौती अपने इस अभेद्य किले को बचाने की है. वहीं, इस बार कांग्रेस ने अपनी सारी ताकत इस सीट को बीजेपी के कब्जे से छुड़ाने में लगा दी है.
पारु सीट पर 15 साल से बीजेपी काबिज
मुज़फ्फरपुर के पारू से लगातार 15 साल से बीजेपी के अशोक सिंह विधायक हैं. वहीं, इस बार महागठबंधन की ओर से बिहार के कद्दावर कांग्रेसी नेता महेश प्रसाद सिंह के नाती और पूर्व केंद्रीय मंत्री उषा सिन्हा के बेटे अनुनय सिंह खड़े हुए हैं. अनुनय सिंह के पिता वीरेंद्र कुमार सिंह वहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वहीं, अनुनय सिंह की मां उषा सिन्हा एक बार पारू की एमएलए और एक बार वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एमपी भी रह चुकी हैं.