बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: झाड़-फूंक के बहाने महिला को बनाया हवस का शिकार, ढोंगी बाबा शादी कर हो गया फरार - ईटीवी भारत न्यूज

मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. झाड़-फूंक के लिए पहुंची एक शादीशुदी महिला को हवस का शिकार बनाया. जब महिला अपने पति के पास जालंधर चली गई तो बाबा भी वहां पहुंच गया और बहला फुसलाकर शादी कर लिया. फिर बाबा उसे अपने साथ लेकर मुजफ्फरपुर के घर में रखकर फरार हो गया. महिला ने उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में ढोंगी बाबा ने महिला से किया रेप
मुजफ्फरपुर में ढोंगी बाबा ने महिला से किया रेप

By

Published : May 19, 2023, 8:32 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां एक शादीशुदा ढोंगी बाबा ने एक शादीशुदा महिला के साथ झाड़-फूंक के बहाने उसके साथ घिनौनी वारदात का अंजाम दिया. उसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. कुछ दिनों के बाद महिला अपने पति के साथ जालंधर चली गई. बाबा भी महिला के पास पहुंच गया. वहां दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद बाबा महिला को लेकर मुजफ्फरपुर आ गया. जहां कुछ दिन रहने के बाद महिला को छोड़कर बाबा फरार हो गया. महिला में थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: muzaffarpur love story: केस दर्ज होते ही बॉयफ्रेंड ने झटपट की शादी, प्रेमिका ने पुलिस को कहा धन्यवाद

झाड़-फूंक के बाद बढ़ने लगी नजदीकियां:मामला पियर थाना क्षेत्र का है. महिला दुर्गा पूजा देखने के लिए अपने भाभी के साथ आयी थी. महिला, बाबा के पास झाड़-फूंक कराने पहुंची थी. बाबा ने झाड़ फूंक के नाम पर महिला को चावल खाने को कहा चावल खाने के बाद महिला मूर्छित हो गई. जिसका फायदा उठाते हुए बाबा ने उसे हवस का शिकार बनाया. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी. कई दिनों तक दोनों मिलते रहे. कुछ दिनों के बाद महिला अपने पति के पास जालंधर चली गई.

बाबा जालंधर पहुंच कर ली शादी:बाबा को जानकारी मिलते ही वह महिला के पीछे-पीछे जालंधर पहुंच गया. वहां एक मकान किराए पर लेकर रहने लगा. इस बीच दोनों का मिलना जुलना अक्सर होता रहा. इसी बीच दोनों ने जालंधर में शादी कर ली. महिला अपने एक बच्चे को लेकर ढोंगी बाबा के साथ वहां से अपने पति को छोड़ फरार हो गई. मुजफ्फरपुर आकर एक किराए के मकान में रहने लगी. वहीं तकरीबन एक महीना बाबा के साथ रहने के बाद बाबा महिला को अपने साथ अपने घर ले गए. जहां बाबा महिला को छोड़ अपने घर से फरार हो गया.

बाबा की पहली पत्नी ने घर से निकला:बाबा के फरार होते ही बाबा के पहले पत्नी और बच्चे ने महिला के साथ मारपीट गाली-गलौज कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद महिला मुजफ्फरपुर के एक किराए के मकान में आकर रहने लगी. महिला कई बार पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाने की कोशिश की. लेकिन बाबा मानने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद महिला ने पियर थाने की पुलिस को पूरे मामले की लिखित शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. वहीं पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details