मुजफ्फरपुर: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत राम भक्तों ने रविवार को भव्य बाइक जुलूस निकाला. क्लब से बाइक जुलूस निकलकर पूरे शहर में भर्मण कराया गया. इसके माध्यम से आम लोगों में राम मंदिर निर्माण को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया.
जुटाई जा रही धन राशि
श्रीराम मंदिरनिर्माण के लिए धन राशि भी जुटाई जा रही है. इसके लिए चंदा संग्रह किया जा रहा है. वहीं बाइक जुलूस को लेकर सभी थानों की पुलिस सुरक्षा के मध्य नजर अलर्ट है. जुलूस में जय श्रीराम के जय कारे लगाए जा रहे थे.
बाइक जुलूस निकालते हुए लोग. ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की मसाज कर चुके महमूद हसन ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया दान
भगवान श्री राम के मंदिर को भव्य और दिव्य बनाना है. वर्षो तक जन-जन के आराध्य भगवान श्री राम टाट पर विराजमान रहे. लेकिन आज वह समय आ गया है जब प्रभु श्रीराम के जन्मस्थल पर ही अपना भव्य और अलौकिक मंदिर होगा.-कृष्णा मुरारी, महानगर अभियान प्रमुख
ये भी पढ़ें-RJD ने की भूल सुधार! प्रदेश उपाध्यक्ष से राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए श्याम रजक
बनाई गई टोली
कृष्ण मुरारी ने कहा कि निधि समर्पण अभियान के तहत घर-घर जाकर निधि संग्रह कियाजा रहा है. जिसके के लिए टोलिया बन चुकी है. वहीं जनजागरूकता करने को लेकर नगर मंडल के माध्यम से बाइक जुलूस निकाला गया. जो पूरे नगर क्षेत्र का भर्मण करते हुए वापस कंपनी बाग स्थित क्लब में समाप्त हुआ.