मुजफ्फरपुर: सावन माह की चौथी सोमवारी को उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाला मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. चाहे आम हो या खास सभी बाबा के दर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फरियाद लगाने पहुंचते हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के दो एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश और पश्चिमी बृजेश कुमार ने भी सुबह-सुबह बाबा गरीबनाथ धाम में दंडवत करते हुए मंदिर तक तक का सफर तय किया और बाबा गरीब नाथ की पूजा अर्चना की. वहीं अरघा के माध्यम से हजारों शिवभक्त अपना जलाभिषेक कर रहे हैं.
Sawan Somvar 2023: सावन की चौथी सोमवारी आज, मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ - सावन 2023
बिहार में सावन को लेकर चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक जारी है. इसे लेकर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस दिन भगवान शिव के जलाभिषेक का खास महत्व है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
बाबा पूरी करते हैं मुराद: ऐसी मान्यता है कि बाबा गरीब नाथ के दरबार में जो भी अपनी मुराद सच्चे मन से मांगता है, बाबा उनकी मुराद पूरी करते हैं. उत्तर बिहार का सबसे बड़ा शिवालय मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ मंदिर है. इस कारण से मुजफ्फरपुर ही नहीं आसपास के कई जिले के शिव भक्त जलाभिषेक के लिए सारण के पहलेजा घाट से जल उठा कर करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर बाबा गरीब नाथ मंदिर पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं.
दंडवत करते मंदिर पहुंचे एसडीएम: इस मौके पर मंदिर पहुंचे पश्चिमी मुजफ्फरपुर एसडीएम बृजेश कुमार ने कहा कि वो पूरे परिवार के साथ बाबा हनुमान के दर्शन करते हुए जल भरकर बाबा गरीब नाथ के मंदिर जलाभिषेक करने आए है. उन्होंने दंडवत करते मंदिर तक का रास्ता तय किया. इस स्थान को लेकर ऐसी मान्यताएं हैं कि मुजफ्फरपुर में बाबा गरीब नाथ से दिल से जो भी मुराद भक्त मांगते हैं, बाबा उसे पूर्ण करते हैं. इस बार दो महगीने का सावन माह है. जिसे लेकर शिव भक्तों में काफी खुशी देखने को मिल रही है.
"मैं अपने पूरे परिवार के साथ बाबा हनुमान के दर्शन करते हुए जल भरकर बाबा गरीब नाथ के मंदिर जलाभिषेक करने आया हूं. बाबा की कृपा से ही मैंने दंडवत करते हुए मंदिर तक का रास्ता तय किया है."-बृजेश कुमार, एसडीएम, पश्चिमी मुजफ्फरपुर