मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के एक पुजारी के बेटे ने आर्थिक तंगी के बाद भी जेईई मेंस (JEE Main results 2021) में सफलता पायी है. दूधनाथ तिवारी किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं. मात्र एक रूम होने की वजह से पढ़ाई में काफी परेशानी होती थी. इसके कारण वह सुबह उठकर छत पर पढ़ाई करते थे और शाम होने के बाद फिर छत पर पढ़ाई करते थे.
यह भी पढ़ें-JEE Main 2021 : होनहारों से जानें सफलता के मंत्र, जिससे बन गए आंखों के तारे
अपनी लगन के बदौलत उन्होंने देश के कठिनतम और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक जेईई मेंस में सफलता हासिल की है. उन्हें देश में 548वां स्थान मिला है. इस सफलता के कारण उनके परिवार और आसपास के लोगों में काफी खुशी है. दूधनाथ तिवारी के पिता अशोक तिवारी ने कहा, 'ईश्वर की कृपा है कि मेरा बेटा यहां तक पहुंच गया. पूजा-पाठ कर मैं किसी तरह घर चलाता हूं. कोरोना काल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन भगवान की कृपा के कारण सभी दिक्कतों के बावजूद बेटे को सफलता मिली है.'