बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बोले डिप्टी सीएम, आत्मनिर्भर बिहार और सात निश्चय-2 को पूरा करना मकसद - सात निश्चय

तारकिशोर प्रसाद डिप्टी सीएम बनने का बाद पहली बार कटिहार जा रहे थे. उसी क्रम में मुजफ्फरपुर में उनका स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने गोबरसही चौक के पास फुल और पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Nov 18, 2020, 4:44 PM IST

मुजफ्फरपुर:उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का मुजफ्फरपुर में जोरदार स्वागत किया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोबरसही चौक के पास फुल और पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया. तारकिशोर प्रसाद उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र कटिहार जा रहे थे. उसी क्रम में मुजफ्फरपुर में उनका स्वागत किया गया.

'पीएम और सीएम के सपने के संकल्प को आगे बढ़ाऊंगा'
इस मौके पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता और बीजेपी आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसका निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करूंगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर बिहार और सीएम नीतीश कुमार का सात निश्चय के दूसरे संस्करण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करूंगा.

देखें वीडियो

कटिहार से लगातार चौथी बार जीते
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के जनादेश का सम्मान करते हुए प्रदेश का तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाना है. बता दें कि तारकिशोर प्रसाद कटिहार से लगातार चौथी बार विधायक चुने गए हैं. उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कटिहार जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details