मुजफ्फरपुरः रविवार को संघ के प्रांतीय कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इसके बाद देर शाम उन्होंने जिला समाहरणालय सभागार में राजस्व वसूली से संबंधित और बुडको के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, बोचहा विधायक मुसाफिर पासवान, आयुक्त, जिलाअधिकारी सहित कई पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे.
"आंतरिक वित्त संसाधन के सभी विभागों की हमने समीक्षा की है. उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में हमारे अधिकारी लक्ष्य से बेहतर करेंगे. मुजफ्फरपुर जिले की जो भी समस्याएं हैं उनके समाधान पर ध्यान दिया जा रहा है."- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार
तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार 'राजस्व वसूली में बेहतर कर रहे अधिकारी'
बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे पदाधिकारी तत्परता से राजस्व वसूली में बेहतर कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर नगर और जिले की कुछ समस्याओं से अधिकारियों ने रूबरू कराया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समस्या का निदान कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेःऐसा भी नंबर होता है क्या? कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट में 'जीरो-जीरो'
समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का किया जा रहा प्रयास
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जब मैंने नगर विकास का पदभार लिया था उस समय समीक्षा के दौरान ये बातें सामने आई थी कि स्मार्ट सिटी के लिए जो राशि उपलब्ध कराई गई थी वो समय सीमा के अंदर खर्च नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा कि बिहार के चार शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए चयनित किया गया है. सभी शहरों की समीक्षा हुई है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के जिस कंपोनेंट को हमलोगों ने अडॉप्ट किया है उसमें समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं.