मुजफ्फरपुरः बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश का शिक्षा अधिकारी कड़ाई से पालन कर रहे हैं. ऐसे में लापरवाह शिक्षकों पर एक्शन जारी है. इसी के तहत मुजफ्फरपुर जिले के 15 प्रखंडों के 58 शिक्षकों के वेतन बंद कर दिये गये हैं. इन तमाम लोगों पर बिना सूचना के गैर हाजिर रहने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की है.
गायब रहने पर शिक्षकों पर गिरी गाजःजानकारी के मुताबिक डीईओ ने इस संबंध में संबंधित शिक्षकों, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी और हेडमास्टर को निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में स्कूलों में निरीक्षण के दौरान ये शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे. 6 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच 58 शिक्षक बिना सूचना के स्कूल नहीं आए. इनमें कई शिक्षक ऐसे हैं जो लगातार 15 से 22 दिनों तक स्कूल से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले हैं.