बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केके पाठक के आदेश पर अमल, स्कूल से गायब रहने वाले 58 शिक्षकों पर गिरी गाज, वेतन पर रोक - अपर मुख्य सचिव केके पाठक

DEO Action On Teachers In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में स्कूल से बिना कारण बताए गायब रहने वाले 58 शिक्षकों पर गाज गिरी है. डीईओ ने इनके वेतन पर रोक लगा दी है और शोकॉज मांगा है. ये कार्रवाई अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के आलोक में की गई है.

बिहार शिक्षा विभाग
बिहार शिक्षा विभाग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 1:30 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश का शिक्षा अधिकारी कड़ाई से पालन कर रहे हैं. ऐसे में लापरवाह शिक्षकों पर एक्शन जारी है. इसी के तहत मुजफ्फरपुर जिले के 15 प्रखंडों के 58 शिक्षकों के वेतन बंद कर दिये गये हैं. इन तमाम लोगों पर बिना सूचना के गैर हाजिर रहने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की है.

गायब रहने पर शिक्षकों पर गिरी गाजःजानकारी के मुताबिक डीईओ ने इस संबंध में संबंधित शिक्षकों, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी और हेडमास्टर को निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में स्कूलों में निरीक्षण के दौरान ये शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे. 6 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच 58 शिक्षक बिना सूचना के स्कूल नहीं आए. इनमें कई शिक्षक ऐसे हैं जो लगातार 15 से 22 दिनों तक स्कूल से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले हैं.

तीन दिन में मांगा गया स्पष्टीकरण: डीईओ ने इन सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं को तीन दिनों के अंदर साक्ष्य आधारित स्पष्ट कारण कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. पूरे मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा है कि अगर समय पर सभी का स्पष्टीकरण नहीं मिलता है तो वैसे शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए संबंधित शिक्षक और शिक्षिका स्वयं जवाबदेह होंगे.

"15 प्रखण्ड के 58 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है. ये लोग बिना सूचना के स्कूल से गायब पाए गए हैं. बिहार शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे टीचर्स पर तुरंत एक्शन लेने का आदेश दिया गया है. तीन दिनों के अंदर शोकॉज देने को कहा गया है, नहीं देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी"- अजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 4 बर्खास्त, 5 का पेंशन रोका

ABOUT THE AUTHOR

...view details