मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल किया गया है. इसमें बिहार संपर्क क्रांति, गरीब रथ समेत अन्य ट्रेन शामिल है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने सूचना दी है. उन्होंने बताया की लखनऊ मंडल के बाराबंकी जं. पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.
बिहार संपर्क क्रांति का मार्ग परिवर्तित: जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी से 15 जनवरी तक गाड़ी सं. 12565/12566 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा- थावे-सिवान- भटनी-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ- मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जायेगा. इस दौरान यह ट्रेन देवरिया सदर, गोरखपुर, बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी. वहीं, यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए ट्रेन का ठहराव वाराणसी एवं लखनऊ जं. पर दिया जा रहा है.
लखनऊ स्टेशन पर बना ठहराव: इसके अलावा 12 जनवरी से 15 जनवरी तक बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस और 12 जनवरी से 14 जनवरी तक बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- शाहगंज-जौनपुर-जौनपुर सिटी- सुलतानपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलायी जायेगी. वहीं, यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए ट्रेन का ठहराव शाहगंज, जौनपुर, सुलतानपुर एवं लखनऊ स्टेशन पर प्रदान किया गया है.