मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेलखंड के तुर्की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण (Turkey railway station inspection) का रेलवे परामर्श समिति के सदस्यों और अधिकारियों ने मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों से स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने तुर्की रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ प्रमुख रेलगाड़ियों के ठहराव की मांग की.
इसे भी पढ़ें- खगड़िया में 40 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, ज्यादातर मजदूर थे सवार, अभी तक 2 शव बरामद
तुर्की रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर यशवंत कुमार ने बताया कि रेलवे यात्री सेवा समिति के पांच सदस्य बेबी चंकी, गुरविंदर सिंह सेठी सहित अन्य पदाधिकारियों ने तुर्की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान तुर्की के पूर्व उप मुखिया नवीन कुमार के साथ स्थानीय लोगों ने स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की.