मुजफ्फरपुर:देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों का रुझान प्रकृति की ओर बढ़ा है. विशेषकर लोग शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर पौधों मसलन तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और एलोवेरा का भी सहारा ले रहे हैं. जिस कारण से इन दिनों कोरोना संक्रमण काल में इन औषधीय पौधों की मांग काफी बढ़ गई है.
दरअसल कोरोना संक्रमण से पहले अपने घरों को फूल-पत्तियों और बेल से सजाने वाले लोग भी अब फूलों की बजाय अपने गार्डन में इन औषधीय पौधों को तरजीह दे रहे हैं. लोगों में यह बदलाव इसलिए कि शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में इन पौधों का विशेष योगदान होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए लोग अपना प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.