बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल मे बढ़ी औषधीय पौधों की मांग, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए हो रहा इस्तेमाल - गार्डन में इन औषधीय पौधों को तरजीह

कोरोना संक्रमण से पहले अपने घरों को फूल-पत्तियों और बेल से सजाने वाले लोग भी अब फूलों की बजाय अपने गार्डन में इन औषधीय पौधों को तरजीह दे रहे हैं. लोगों में यह बदलाव इसलिए कि शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में इन पौधों का विशेष योगदान होता है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jun 27, 2020, 7:53 PM IST

मुजफ्फरपुर:देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों का रुझान प्रकृति की ओर बढ़ा है. विशेषकर लोग शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर पौधों मसलन तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और एलोवेरा का भी सहारा ले रहे हैं. जिस कारण से इन दिनों कोरोना संक्रमण काल में इन औषधीय पौधों की मांग काफी बढ़ गई है.

गिलोय का पौधा

दरअसल कोरोना संक्रमण से पहले अपने घरों को फूल-पत्तियों और बेल से सजाने वाले लोग भी अब फूलों की बजाय अपने गार्डन में इन औषधीय पौधों को तरजीह दे रहे हैं. लोगों में यह बदलाव इसलिए कि शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में इन पौधों का विशेष योगदान होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए लोग अपना प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.

एलोवेरा का पौधा

'औषधीय पौधों की बढ़ी मांग'
वर्तमान समय में लोग इन पौधों के औषधीय काढ़े का नियमित सेवन भी कर रहे हैं. अत्यधिक मांग के कारण इस समय गिलोय, अश्वगंधा, एलोवेरा और तुलसी के पौधे बमुश्किल ही मिल पा रहे हैं. वहीं, अब मांग के कारण इनकी कमी हो गई है. वहीं, नर्सरी संचालक भी मांग अधिक होने के कारण जल्दी-जल्दी नए पौधे तैयार कर रहे हैं. साथ ही नर्सरी संचालकों ने बताया कि मुजफ्फरपुर के सभी नर्सरी में इन दिनों औषधीय पौधों की मांग काफी बढ़ गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वर्तमान में मुजफ्फरपुर में औषधीय पौधों की मूल्य दरों पर एक नजर:

क्रम संख्या पौधा मूल्य
1. तुलसी 10-20 रुपये/पौधा
2. गिलोय 30-40 रुपये/पौधा
3. अश्वगंधा 40-50 रुपये/पौधा
4. एलोवेरा 40-50 रुपये/पौधा
तुलसी का पौधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details