मुजफ्फरपुर: जिले के पटियाशा में NH-57 फोर लेन पर सड़क पर शव रखकर मुआवजा की मांग की गई. इस दौरान चार घंटे फोर लेन जाम रहा. इसके बाद मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोर लेन सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई. वहीं करीब पांच किलोमीटर तक वाहन खड़े रहने को मजबूर थे. वहीं अहियापुर थाना पुलिस को भी आक्रोशित लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
मुजफ्फरपुर: मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन - मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
जिले में दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं मृतक की पत्नी भगवती देवी को आपदा प्रबंधन की ओर से चार लाख रुपये का चेक दिया गया. इसके बाद लोगों ने सड़क को जाम से मुक्त किया.
दो दिन पहले हादसा
जिले में दो दिन पहले सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं स्थानीय लोगों और परिजनों ने व्यक्ति के इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद मुआवजे को लेकर शव के साथ लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य लोगों ने समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया.
चार लाख रुपये का दिया गया चेक
इसकी सूचना जदयू के राज्य परिषद सदस्य जयचन्द्र राम उर्फ जेसी राम, भाजपा के मिथलेश कुमार, मो. सेराज और बीडीओ सह सीओ सुभद्रा कुमारी को दी गई. इसके बाद जाम स्थल पर बीडीओ सह सीओ राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार के साथ पहुंची. इसके बाद मृतक की पत्नी भगवती देवी को आपदा प्रबंधन की ओर से चार लाख रुपये का चेक दिया गया. इसके बाद लोगों ने सड़क को जाम से मुक्त किया.