मुजफ्फरपुर:जिले से कई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जोचर्चा का विषय बनी रहती है. मामला बोचहां थाना क्षेत्र से सामने आया है. एक महिला ने गांव के ही एक युवक को कुछ समय पहले लोन के रूप में 2 लाख दिए थे. जब भी युवक से महिला अपने पैसे वापस मांगती थी , वह कर्ज चुकाने के लिए समय की मांग करता था. समय ऐसे ही बीतता जा रहा था. इस दौरान कर्जदार महिला के घर के चक्कर भी लगाता था. इसके पीछे का कारण महिला को तब समझ में आया जब उसकी बहू घर से भाग गई.
पढ़ें-Patna News: बिहार से मिला ऐसा प्यार कि 'अमेरिकी' हो गया 'बिहारी'
देनदार की बहू संग भागा कर्जदार: पीड़िता महिला ने बहू के घर से भाग जाने को लेकर थाने में केस दर्ज कराया है. महिला ने आवेदन में कहा है कि नागेंद्र नाम के व्यक्ति ने मुझसे दो लाख कर्ज लिया था और उसे चुकता करने के लिए प्रतिदिन आजकल आजकल करता था. इसी बीच नागेंद्र ने मेरी बहू को गलत नियत से बहलाया फुसलाया और अपहरण कर फरार हो गया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.इस मामले में बोचहां थानाध्यक्ष ने कहा कि एक महिला के बयान पर केस दर्ज किया गया है.
"मुझसे दो लाख रुपया कर्ज लिया था. मांगने पर आजकल आजकल करता था. मेरी बहूं का गलत नियत से अपहरण करके फरार हो गया है."-पीड़ित महिला
"पुलिस अनुसंधान में जुटी है. महिला का आरोप था कि पैसे के लेनदेन के विवाद में उसकी पतोहू का अपहरण गलत नियत से हुआ है. सभी सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही पूरे मामले पर पुलिस कार्रवाई करेगी."-बोचहां थानाध्यक्ष
बोला कर्जदार- 'झूठे मामले में फंसाया गया':वहीं आरोपी बनाए गए नागेंद्र का कहना है कि महिला का परिवार हमेशा हमसे पैसे का लेन देन करता था. जिसका कुछ प्रमाण भी मेरे पास है. महिला का एक बेटा है राजा जो गायघाट से मादक पदार्थों के तस्करी और बोचहां थाना क्षेत्र से बैंक मैनेजर से लूट मामले में जेल में बंद है. महिला ने मुझे फंसाने की धमकी दी थी.
"महिला का बेटा करीब 2 वर्षों से जेल में है. उसी को जेल से छुड़ाने के लिए हम से पैसे की डिमांड कर रही थी. नहीं देने की वजह से बोली भी थी कि फंसा देंगे. मुझपर गलत केस किया गया है. उसका बेटा अपनी चचेरी बहन से ही शादी किया था. उसमें भी ग्रामीण स्तर पर हमने बढ़ चढ़कर उसकी मदद की थी. मैं एक बीमा कंपनी में एजेंट का काम करता हूं. लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं."- नागेंद्र, कर्जदार