मुजफ्फरपुर/पटना:बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बच्चों की हो रही मौत पर प्रशासन सक्रिय हो गया है. बच्चों में फैल रही इस बीमारी की रोकथाम और बेहतर इलाज के लिए केंद्रीय टीम का गठन किया जा चुका है. वहीं, एसकेएमसीएच के अधीक्षक सुनील शाही ने बताया कि जनवरी में एईएस के वायरस का पहला केस अस्पताल सामने आया था.
सरकारी आंकड़ा : मुजफ्फरपुर में AES से अब तक 34 बच्चों की मौत, 11 दिन में 31 मौत - development in Bihar
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बच्चों की मौत हुई है. एसकेएमसीएच अधीक्षक सुनील शाही ने बताया कि अब तक कुल 34 बच्चों की मौत हुई है. वहीं, आज 6 नए केस सामने आए हैं.
death-of-children-due-to-acute-encephalitis-syndrome-in-bihar-2
अधीक्षक ने बताया कि अब तक कुल 34 मौतें हुई हैं. वहीं, आज 6 नए केस सामने आए हैं. एसईएस को लेकर सक्रियता से इलाज किया जा रहा है.
- अधीक्षक ने बताया कि ये जनवरी महीने में शुरू हुई थी.
- जनवरी से जून तक 13 मरीज भर्ती हुए
- इसमें तीन की मौत हुई थी
- 2 जून से अब तक कुल 86 मरीज भर्ती हुए
- इसमें 34 मरीजों की मौत हो गई. बाकी सब स्वस्थ होकर चले गए.
- कुल 109 मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें 34 मौतें हुई हैं.
- आज भी 6 केस सामने आए हैं.