बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में खेत में मिली मरी मुर्गियां, ग्रामीणों में दहशत

बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के एक गांव के खेत में बड़ी संख्या में मरी मुर्गियां फेंकी मिली, जिससे ग्रामीण बर्ड फ्लू या अन्य बीमारियों को लेकर डरे हुए हैं.

dead-chickens
dead-chickens

By

Published : Jan 8, 2021, 8:18 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 8:35 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के एक गांव के खेत में बड़ी संख्या में मरी मुर्गियां फेंकी मिली, जिससे ग्रामीण बर्ड फ्लू या अन्य बीमारियों को लेकर डरे हुए हैं. इस बीच, पशुपालन विभाग की एक टीम ने गांव में पहुंचकर मरी मुर्गियों को गड्ढे में दफना दिया है.

मुजफ्फरपुर के मंझौल पंचायत के पटोरी गांव में बड़ी संख्या में मरी मुर्गियों के खेत में मिलने के बाद ग्रामीण बीमारी को लेकर भयभीत हैं. ग्रामीणों को आशंका है कि किसी बीमारी के कारण पोल्ट्री फार्म में मुर्गी मर गईं होंगी, जिन्हें यहां फेंक दिया गया.

ग्रामीणों ने बताया कि दिनभर कुत्ते, कौआ मरी मुर्गियों को नोच नोच कर खाते रहे. ग्रामीणों का कहना है कि फेंकी गई मुर्गियों की संख्या 60-70 से अधिक होगी.

देखें रिपोर्ट...

क्या कहते हैं पशुपालन अधिकारी डॉ. सुनील सिंह
इधर, जिला के पशुपालन अधिकारी डॉ. सुनील सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पशु चिकित्सकों की टीम ने गांव पहुंचकर मरी मुर्गियों को गड्ढा खोद कर मिट्टी में दफन कर दिया है. उन्होंने बताया कि मरी मुर्गियों की संख्या 10-15 थी. उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों में जो पशुपालक मुर्गी और अन्य पक्षी पाले हुए हैं, वहां से सैम्पल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि मरी मुर्गियों में कहीं से भी बर्ड फ्लू के लक्ष्ण नहीं दिखे हैं, इसके बावजूद आसपास के इलाकों में अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details