बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Murder: प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर खेत में फेंक दिया डेड बॉडी, जानिए पूरा मामला - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के मुजफ्फरपुर में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. जहां प्रेमिका से मिलना युवकों पर भारी पड़ गया. दो दिनों से लापता युवक का रविवार को मक्के के खेत में शव मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या
मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या

By

Published : May 14, 2023, 9:23 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में शादीशुदा महिला से इश्क लड़ने के चक्कर हत्या कर दी गई (murder in love affair in muzaffarpur) है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक दो दिनों से लापता था. रविवार को उसका शव पुलिस ने मक्के के खेत से बरामद किया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Murder In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में गोली मारकर किसान की हत्या, अपराधी फरार

दो दिनों से लापता था:घटना जिले के पियर थाना क्षेत्र के पियर गांव का है. जहां दो दिनों से गायब युवक का शनिवार को बाइक बरामद हुआ था. जिसके बाद परिजनों की बेचैनी अनहोनी को लेकर बढ़ गई थी. स्थानीय पियर थाना पुलिस को भी शक होने लगा था कि कुछ न कुछ अनहोनी हुई है. जिसके बाद रविवार को डॉग स्क्वायड की मदद पुलिसने बाइक बरामद किया था उससे महज कुछ ही दूरी पर मक्के की खेत से युवक का डेड बॉडी बरामद किया.

"पियर थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से हत्या किया हुआ. एक स्थानीय युवक का डेड बॉडी मिला है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या की बात आ रही है. सभी बिन्दुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है."-मनोज पांडेय, डीएसपी पूर्वी

विवाहिता से फोन पर करता था बाचतीत:डेड बॉडी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार की लोगों की माने तो जहां से बाइक बरामद किया गया है. उसकी गांव की एक विवाहिता से मृतक युवक मंजय राम बात करता था. परिजनों ने आशंका जताई है कि उक्त विवाहिता के कहने पर ही लड़का मिलने आया था. जिसके बाद उसके परिजनों ने निर्मम हत्या कर दी है. परिजनों की माने तो युवक ट्रैक्टर चालक था. ट्रैक्टर चलाने के साथ साथ शादी विवाह में वीडियोग्राफी भी करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details