मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना (Crime In Muzaffarpur) क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर स्थित लाइन होटल में शवमिलने से सनसनी फैल गयी. शव होटल के एक बंद कमरे में मिला. मृतक उसी होटल का स्टॉफ था. शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढे़ं-Arrah Double Murder: रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती के हत्यारों का मिला सुराग, CCTV में दिखा संदिग्ध
होटल कर्मचारी की लाश मिली : मृतक की पहचान बोचहा थाना के विशुनपुर पंचायत गुरह्मि निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है. होटल के जिस कमरे में उसका शव मिला था, वह अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. उसका शव कमरे में फंदे से लटक रहा था. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका : मामले मे थानेदार अरविंद प्रसाद ने बताया की घटना की जांच की जा रही है. हत्या है या आत्महत्या, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गया हैमृतक की मां मीना देवी ने बताया की उनका बेटा पिछले चार महीनों से होटल मे काम करता था, आज सूचना मिली की उसकी मौत हो गई है. मृतक की मां ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या कर शव को टांग दिया है. ताकि, घटना को आत्महत्या का रंग दिया जा सके. उसके परिजनों का कहना है की नीतीश की किसी से अनबन नहीं थी, वह आत्महत्या वह नही कर सकता है.