मुजफ्फरपुर:एनटीपीसी की परीक्षा देने आए दंपति ने होटल के कमरे मेंसुसाइड कर लिया है. होटल के कमरे में दोनों सोए अवस्था में थे. जहां उन्होनें एक दूसरे को गोली मारी. अघोरिया बाजार स्थित होटल में दोनों रविवार की शाम को आए थे. मृतक कांटी थाना इलाके के स्टेशन रोड के रहने वाले हैं.
शव मिलने से हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार होटल का कमरा बाहर से बंद था. पुलिस सुसाइड और हत्या दोनों बिंदुओं से जांच करेगी. काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार चौक स्थित होटल सेंट्रल पार्क के 301 नंबर रूम में दंपति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद होटल संचालक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
अंदर से बंद था दरवाजा
सूचना मिलते ही नगर डीएसपी और काजीमोहमदपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं. जानकारी के अनुसार मृतक दंपति होटल में रविवार की शाम करीब 7 बजे रुके थे. वहीं आज सुबह 12 बजे रूम खाली करने की बात कही थी. आज जब 12 बजे होटल के कर्मचारी बोलने गए तो, रूम नंबर 301 का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी आवाज देने पर जब कमरा नहीं खुला तो, कर्मचारी ने मैनेजर को बोला. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें:गया में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दंपति का शव बरामद कर लिया है. दोनों के सिर में गोली लगी है. मौके से पुलिस ने रूम से एक पिस्टल भी बरामद किया है. मामला सामने आने के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है.