बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बाढ़ के पानी मे बहे सुनील का शव बरामद, 15 घंटे बाद मिली सफलता - राजेपुर थाना

मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना पुलिस ने नकनेमा गांव में बाढ़ के पानी में बहे सुनील कुमार का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर 15 घंटे बाद सुनील के शव को पानी से बाहर निकाला है.

Dead body of youth recovered
युवक का शव बरामद

By

Published : Aug 4, 2020, 8:28 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के सिवईपट्टी थाना के नकनेमा के पास सोमवार को बाढ़ के पानी में एक युवक बह गया. युवक की मौत के बाद पुलिस की ओर से कड़ी मशक्कत कर शव पंद्रह घंटे के बाद बरामद कर लिया गया. पानी मे बहे युवक का शव होमपाइप में फंसा हुआ था. जहां से उसको बरामद किया गया है. मृतक की पहचान सुनील कुमार के रुप में हुई है.

युवक का शव बरामद
बताया जा रहा है कि सिवाईपट्टी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. सोमवार की शाम राजेपुर थाना के काशीपकड़ी गांव का रहने वाला सुनील अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोतीपुर थाना के बगही गांव स्थित अपने ससुराल से घर लौट रहा था. इसी दौरान नानकेमा के पास उसका बाइक पानी के तेज बहाव में बह गया. लोगों ने बाइक पर सवार उसकी पत्नी और बच्चों को पानी से निकाल लिया. लेकिन सुनील तेज धार में बह गया. स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चल सका. वहीं, मंगलवार की दोपहर में उसका शव बरामद कर लिया गया.

बाढ़ ने मचायी तबाही
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बिहार में नेपाल से सटे हुए पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मुजफ्फरपुर और किशनगंज जिला बाढ़ से काफी प्रभावित है. नेपाल से छोड़े गए पानी से इन इलाकों का हाल बुरा दिखने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details