बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: नाबालिग का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, गला रेतकर उतारा मौत के घाट - minor murdered

अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शव

By

Published : Jun 17, 2019, 12:57 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के मुशहरी प्रखंड में देर रात एक नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के अनुसार कुछ बदमाशों ने नाबालिग युवक की हत्या कर दी. उसके बाद शव को गांव के चौड़ में फेंककर फरार हो गए. जानकारी पाकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और वारदात की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आए दिन हो रही हत्याओं से ग्रामीण दहशत में हैं. इलाके में सनसनी फैली हुई है.

घटनास्थल पर उमड़ी भीड़

पूरा मामला
मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर तरौड़ा गांव के चौड़ में अहले सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का अज्ञात शव को देखा. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि शव को देखकर लगता है कि युवक का गला रेता गया है. बाद में उन्होंने इसकी सूचना मुशहरी थाना पुलिस को दी.

जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच पड़ताल करने के लिए डीएसपी गौरव पांडेय को निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details