मुजफ्फरपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर इलाके में एक युवती का शव बरामद किया गया है. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने युवती के शव को तालाब में तैरते देखा. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. युवती की हत्या कर उसके शव को हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.
मुजफ्फरपुर: तालाब से युवती की लाश बरामद, हत्या की आशंका - शव बरामद
जिले के सिकंदरपुर मन मे तैरता हुआ युवती का शव बरामद किया गया है. लाश को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस ने युवती के शव को सिकंदरपुर मन से बरामद किया है. शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज भेज दिया है. वहीं मृतक युवती का हाथ-पैर बांधा हुआ था. इससे युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई है.
पोस्टमार्टम के बाद ही होगा खुलासा
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस के अनुसार लड़की की उम्र लगभग 18 -19 साल के आसपास है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.