बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः सिलेंडर फटने से 5 घर जलकर खाक - fire in Muzaffarpur

खाना बनाने के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर फटने से ये हादसा हुआ. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

आग
आग

By

Published : Jun 3, 2020, 4:14 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के पारु में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया. जिसमें पांच घर जलकर खाक हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

पारु थाना क्षेत्र के बहदीनपुर मुकुंदपुर टोला में खाना बनाने के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर फट गया. गनीमत रहा कि इस घटना में जान की कोई क्षति नहीं हुई. लेकिन, पांच घर जलकर राख हो गए है.

खाना बनाने के दौरान अचानक लगी आग
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह गांव के भगीरथ भगत के घर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपेटों ने अपनी चपेट में कई घरों को ले लिया और पांच परिवारों का घर जलकर राख हो गया. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःबिहार में 11 लाख मजदूरों की हुई स्किल मैपिंग, हर जिले में बनेगा 2 क्लस्टर

ग्रामीण ने किसी तरह पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण जुट गए और आग पर किसी तरह काबू पाया. वहीं लेट से पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details