मुजफ्फरपुर:चक्रवाती तूफान यास की वजह से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बागमती नदी उफान मारने लगी है. इस वजह से मुजफ्फरपुर के कटरा और औराई के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. ऐसे में निचले इलाके के आस-पास के लोग सहमें हुए हैं.
ये भी पढ़ें-Yass Effect In Patna: राजधानी में बिजली सप्लाई पर असर, 20 ट्रांसफार्मर जले और 20 पोल जमींदोज
पीपा पुल का एक हिस्सा टूटा
बता दें कि नदी के तेज प्रवाह की वजह से कटरा के बसघट्टा में औराई प्रखंड को जोड़ने वाले पीपा पुल का एक हिस्सा पानी की तेज धार में बह गया. वहीं, पुल तक पहुंचने वाला पहुंच पथ भी नदी की तेज धार से कट गया है. जिस वजह से कटरा का औराई प्रखंड से सड़क संपर्क टूट गया है.
सड़क संपर्क भंग
पीपा पुल के क्षतिग्रस्त होने से कटरा प्रखंड के 14 उत्तरी पंचायत समेत औराई सीतामढ़ी का सड़क संपर्क भंग हो गया है. जिससे स्थानीय लोगों को आवगमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बागमती नदी के जल संग्रहण क्षेत्र में तूफान के कारण हुए भारी बारिश की वजह से अभी भी बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है.