बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Cyber Crime: मुजफ्फरपुर SDM के नाम पर फर्जी वसूली, Whatsapp अकाउंट बनाकर मांगे जा रहे रुपये - एसडीएम डॉ. अनिल कुमार दास

मुजफ्फरपुर एसडीएम के साथ साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दिया गया है. साइबर अपराधी व्हाट्सएप अकाउंट पर एसडीएम की फोटो लगाकर लोगों से रुपये की मांग कर रहे हैं.

साइबर
साइबर

By

Published : Aug 14, 2021, 12:57 PM IST

मुजफ्फरपुर:इन दिनों साइबर ठग(Cyber Thugs) नए-नए तरीके इजाद कर आम इंसान समेत अधिकारियों की भी गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur ) जिले में एसडीएम डॉ. अनिल कुमार दास का प्रोफाइल फोटो लगाकर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि इस मामले को लेकर एसडीएम ने एफआईआर दर्ज करा दी है.

इसे भी पढ़ें:Cyber Crime: बिहार में बढ़ रही साइबर ठगी, सावधानी हटी तो हो जाएगा खाता खाली

जिले में तैनात एसडीएम डॉ. अनिल कुमार दास (SDM Dr. Anil Kumar Das) का प्रोफाइल फोटो व्हाट्सएप अकाउंट पर लगाकर लोगों से रुपये की मांग की जा रही है. इस मामले को लेकर एसडीएम ने एफआईआर में एक मोबाइल नंबर दर्ज कराया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:Aurangabad News: राशन कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करते दो साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

एसडीएम ने बताया कि उक्त व्हाट्सएप नंबर (Whatsapp Number) से कई जानकार लोगों से अवैध रूप से रुपये की मांग की जा रही है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ईटीवी भारत GFX.

'किसी अंजान नंबर से मेरे नाम पर रुपये का डिमांड किया जा रहा है. उस नंबर के व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मेरी फोटो लगाई गई है. जिसका स्क्रीन शॉट लेकर मुझे भेजा गया है. जिसमें लिखा है कि 15 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से तत्काल भेज दिया जाए. पहले सिर्फ फेसबुक के माध्यम से ऐसा किया जाता था, लेकिन अब व्हाट्सएप के माध्यम से भी किया जा रहा है.'-डॉ. अनिल कुमार दास, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details